‘बिहटा’ का ऑक्सीजन प्लांट फिर से शुरु, प्रतिदिन 800-1000 जंबो सिलिंडर की रिफिलिंग.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहटा में कई सैलून से  बंद ऑक्सीजन प्लांट को फिर से शुरू करवा दिया गया है.. बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ऑनलाइन उद्घाटन किया. उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार में ऑक्सीजन उत्पादन और आपूर्ति की स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है. इस प्लांट के चालू हो जाने से प्रतिदिन 800-1000 जंबो सिलिंडर की रिफिलिंग होगी .उन्होंने कहा कि ये खुशी की बात है कि अब भी बिहार में ऑक्सीजन प्लांट्स खुलने का सिलसिला पूरी रफ्तार से जारी है.

बिहटा में शुरु हुए गंगोत्री ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 800-1000 जंबो सिलिंडर्स रिफिलिंग की है.गंगोत्री ऑक्सीजन प्लांट 7 साल से बंद पड़ा था लेकिन कोरोना महामारी की आपात स्थिति में ऑक्सीजन उत्पादन और आपूर्ति के लिए किए गए कई उपायों में इसे भी जीवनदान मिला. बिहार के उद्योग मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय के साझा प्रयासों से इसने जंबो ऑक्सीजन सिलिंडर्स की रिफिलिंग शुरु कर दी है.बिहटा स्थित गंगोत्री ऑक्सीजन प्लांट के वचुर्अल उद्घाटन कार्यक्रम में बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बेहद मजबूत कोरोना वारियर के तौर पर कोविड-19 महामारी के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ाई लड़ी है.

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने में उद्योग विभाग भी दिनरात जुटा हुआ है. उद्योग विभाग के सतत प्रयास से पिछले एक-डेढ़ महीने में 11 ऑक्सीजन प्लांट्स की जगह अब 23 ऑक्सीजन प्लांट्स में ऑक्सीजन उत्पादन और रिफिलिंग का काम हो रहा है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहटा स्थित गंगोत्री ऑक्सीजन प्लांट जो कि बंद पड़ी थी, उसका पुन:संचालन बिहार में पर्याप्त ऑक्सीजन उप्पादन और आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में बेहद सार्थक कदम है.

Share This Article