सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना में इन दिनों तेज रफ्तार का कहर लगातार देखने को मिल रहा है. आए दिन सड़क हादसे में कई लोगों की जान चली जा रही है. वहीं पटना के बिहटा थाना इलाके में शुक्रवार के अहले सुबह थाना क्षेत्र के नगर बिहटा गांव के समीप तेज रफ्तार बालू लदे टैक्टर ने सड़क पार करे रहे पिता- पुत्र को कुचल दिया। जिसमें घटनास्थल पर पिता की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि पुत्र गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। जहां स्थानीय लोगों ने घायल पुत्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इधर घटना के बाद भाग रहे टैक्टर को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ा और पुलिस को हवाले कर दिया. वहीं मौत के बाद स्थानीय एवं परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया।
वही मृतक की पहचान नगर बिहटा निवासी स्व दीपा ठाकुर के 45 वर्षिय पुत्र संतलाल ठाकुर,एवं घायल की पहचान संतलाल का पुत्र विशाल ठाकुर के रूप में किया गया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक संतलाल ठाकुर एवं विशाल कुमार नगर बिहटा गाँव के समीप पिता- पुत्र किसी काम के सिलसिले में सड़क के उस पार जा रहे थे। तभी ही बालू लोड कर तेज रफ्तार से विपरीत दिशा से आ रही टैक्टर ने दोंनो को कुचलते हुये मौके से फ़रार हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिता की कुचलकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल को उठाकर निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। वही ग्रामीणों ने भाग रहे टैक्टर को पकड़ा एवं मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलअस्पताल भेज दिया। एवं घायल को इलाज के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही टैक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की करवाई में जुट गई है। परिजनों ने बताया कि संतलाल ठाकुर नगर बीटा गांव में ही छोटा सा सैलून चलाता था, जिससे उसका परिवार चलता था. अब उसकी मौत के बाद उसके परिवार को देखने वाला भी कोई नहीं बचा है। मृतक के तीन पुत्र एवं दो बेटी है जिसमें एक बेटे और एक बेटी की शादी कर चुका था। इधर मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक की पत्नी एवं बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।
वही प्रखंड के अंचलाधिकारी ने बताया कि सरकार के तरफ से जो भी सहायता राशि होगी, वह मृतक के परिजनों को दी जाएगी. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी । वही इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि नगर बिहटा गांव के पास सड़क हादसे में पिता की मौत हो गई जबकि उनका बेटा घायल है. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के अस्पताल भेज दिया है। साथ ही ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर को भी पकड़ लिया गया है हालांकि ड्राइवर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है.
पटना से निशांत कुमार की रिपोर्ट