सिटी पोस्ट लाइव : अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। सीएम के निर्देश के बाद बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बिहार के तमाम स्कूलों को तत्काल प्रभाव से 12 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने ये फैसला लिया है।
बता दें कि इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर आज एक बार फिर से हाई लेवल मीटिंग की। सीएम ने आज की बैठक में स्पष्ट कर दिया कि सार्वजनिक आयोजन को कुछ दिनों के लिए स्थगित रखा जाये। सीएम ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप स्कूलों को बंद रखने के बारे में विचार करे। इसके बाद क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में ये फैसला लिया गया।
गौरतलब है कि कोरोना की वजह से 2020 में पूरा साल स्कूल बंद रहे। इस बार नये सत्र से पढ़ाई शुरू होने की विधिवत तैयारी चल रही थी। लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण का बाद सीएम नीतीश कुमार ने आज हाईलेवल मीटिंग की। मीटिंग में सीएम ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप से कहा कि आप स्कूल बंदी के संबंध में निर्णय लें।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक टेस्टिंग कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने आरटीपीसीआऱ जांच को और भी बढ़ाने का निर्देश दिया है। सीएम ने कहा कि जितनी अधिक जांच होगी उतना अधिक संक्रमण के बारे में पता चलेगा।
सीएम ने अधिकारियों से कहा कि सार्वजनिक आयोजनों को कुछ दिनों के लिए स्थगित रखें। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप स्कूलों को बंद रखने के बारे में विचार करे। कोरोना के लिए तैयार किए गए अस्पतालों में पूरी तैयारी रखें।
सीएम नीतीश कुमार ने लोगों सेअपील किया है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए सभी सजग रहें । गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें एवं मास्क का प्रयोग करें।