बिहार के प्रमोद भगत ने टोक्यो पैरालंपिक में देश को दिलाया चौथा गोल्ड, रचा इतिहास

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : टोक्यो में खेले जा रहे पैरालिंपिक खेलों में आज का दिन भारत के लिए बेहद खास रहा। बैडमिंटन स्पर्धा में आज भारतीय खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया। भारत के प्रमोद भगत ने टोक्यो पैरालंपिक की पुरूष एकल क्लास एसएल3 बैडमिंटन स्पर्धा में गोल्ड मेडल (स्वर्ण पदक) जीता। इसके बाद भारत के मनोज सरकार ने टोक्यो पैरालंपिक की पुरूष एकल क्लास एसएल3 बैडमिंटन स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल (कांस्य पदक) जीता। भारत ने अब तक चार गोल्ड मेडल समेत 17 पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।

बिहार के प्रमोद भगत ने टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। इस साल पैरालम्पिक में पहली बार बैडमिंटन को शामिल किया गया था. ऐसे में प्रमोद भगत पैरालंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय शटलर बन गए हैं। प्रमोद ने बैडमिंटन के मेन्स सिंगल्स SL3 फाइनल में ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को 21-14, 21-17 से हराते हुए गोल्ड अपने नाम किया।

प्रमोद बिहार के हाजीपुर के रहने वाले हैं। लेकिन 5 साल की उम्र में पैर में पोलियो के कारण उनकी बहन बेहतर इलाज के लिए ओडिशा लेकर चली गई थीं। जहां उन्होंने अपनी कमजोरी को ताकत बनाया और बैडमिंटन खेलना शुरू किया। प्रमोद दुबई पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में दो गोल्ड मेडल जीते थे। वह वर्ल्ड चैम्पियनशिप में चार गोल्ड समेत 45 इंटरनेशनल पदक जीत चुके हैं।

Share This Article