मोबाइल पर बातचीत नहीं कर पाएंगे बिहार के पुलिसकर्मी, मुख्यालय ने लगाया बैन

City Post Live - Desk

मोबाइल पर बातचीत नहीं कर पाएंगे बिहार के पुलिसकर्मी, मुख्यालय ने लगाया बैन

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पुलिसकर्मी अब काम के वक्त मोबाइल पर बात नहीं कर पाएंगे। पुलिस के लिए काम के वक्त मोबाइल चैटिंग और बातचीत पर बैन लगा दिया गया है। बिहार के पुलिसकर्मियों के मोबाइल पर चैटिंग और बात करने से परेशान पुलिस मुख्यालय ने अब ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों के मोबाइल उपयोग पर पाबंदी लगा दी है. अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) ने इस मामले में सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को एक पत्र भेजकर इसका पालन करवाने का निर्देश दिया है.

अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने बुधवार को जारी पत्र में कहा है, ‘क्षेत्र भ्रमण के क्रम में वरीय पदाधिकारियों द्वारा अक्सर देखा गया है कि ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी मोबाइल फोन पर बातचीत या चैटिंग करते रहते हैं. यह न सिर्फ अनुशसनहीनता है, बल्कि कर्तव्य के प्रति लापरवाही भी है.ष्उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि सभी पुलिसकर्मियों को इससे संबंधित निर्देश दिए जाए और ऐसा करने वाले पुलिसकर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए.

TAGGED:
Share This Article