बिहार की गरमाई राजनीति, हम प्रवक्ता ने तेज प्रताप पर किया पलटवार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की राजनीति नेताओं के बयान के बाद गरमाई हुई है. इसी क्रम में जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा था. दरअसल, मांझी ने तेजस्वी यादव के बारे में कार्यकारिणी की बैठक में कहा था कि, वे बिहार से बाहर हनीमून मनाने चले जाते हैं. बता दें कि, दिसंबर महीने से ही तेजस्वी यादव बिहार से गायब थे और कल उन्होंने पटना में दस्तक दी. मांझी के इस बयान के बाद पार्टियों के बीच बयानबाजी शुरू हो गयी है.

वहीं मांझी के इस बयान को लेकर तेजप्रताप ने तेजस्वी यादव का बचाव करते हुए मांझी को घेरा था. तेजा प्रताप यादव ने मांझी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए खूब खड़ी-खोटी सुनाई थी. लेकिन अब हम पार्टी के प्रवक्ता ने तेजाप्रताप यादव को अपने घेरे में ले लिया है. हम के प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने बड़ा हमला बोला है और अब इस बयानबाजी में एश्वर्या राय की एंट्री हो गयी है.

दरअसल, हम प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने पलटवार करते हुए कहा कि, तेजप्रताप बताएं किन गंदी हरकतों के कारण ऐश्वर्या जैसी लड़की को घर से निकाला. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली में गुए घटने को भी सामने लाया और कहा कि, दिल्ली के फ़ार्महाउस पार्टी में तेजप्रताप की पिटाई किस कारण हुई थी. साथ ही कहा कि, अपने हद में रहें तेजप्रताप तो अच्छा है नहीं तो हम पोल खोलेगी तो सड़क पर आ जायेंगे लालू के चरित्रवान पुत्र.

Share This Article