सिटी पोस्ट लाइव : यूट्यूब के प्लेटफोर्म का अगर ठीक से इस्तेमाल किया जाए तो लाखों रूपये की कमाई हो सकती है. बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार बिहार के हर्ष राजपूत हर्ष राजपूत यू-ट्यूब पर तरह-तरह के मुद्दों की रिपोर्टिंग करके कॉमेडी वीडियो बनाते हैं.इन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं. हर्ष के यूट्यूब चैनल पर 33 लाख के करीब सब्सक्राइबर हैं. हाल में हर्ष ने अपनी यूट्यूब की कमाई से 50 लाख रुपये की ऑडी कार खरीदी है. यह इस बात का सबूत है कि यूट्यूब के जरिये अच्छी-खासी कमाई की जा सकती है.
लोग अकसर google पर सर्च करते मिल जाएंगे कि यूट्यूब के जरिये पैसा कैसा कमाएं? हर्ष इसका सही जबाब हैं. कभी कुछ हजार की नौकरी के लिए दर दर की ठोकरें खानेवाले हर्ष आज लखपति बन चुके हैं.आज इसे सक्सेस यूट्यूबर के तौर पर जाना जाता है. हर्ष के यूट्यूब चैनल पर 33 लाख के करीब सब्सक्राइबर हैं. हर्ष के सबसे लोकप्रिय वीडियो, 10 मिनट की कॉमेडी को 20 मिलियन बार देखा जा चुका है. उनके कुछ स्क्रिप्टेड वीडियो में ऐसा अभिनय होता है कि लोगों को घटना रियल लगने लगती है. उनके वीडियो खूब वायरल होते हैं.
हर्ष राजपूत ने बताया कि वो बिहार के औरंगाबाद के जसोइया गांव के रहने वाले हैं. वे यूट्यूब एडसेंस से प्रति माह 8 लाख रुपये तक की कमाई का दावा करते हैं.हर्ष को YouTube की नियमित आय के अलावा ब्रांड प्रचार से भी लाभ होता है. हर्ष ने जून 2022 से अक्टूबर 2022 तक एडसेंस से प्रति माह औसतन 4.5 लाख रुपये कमाए.हर्ष बताते हैं कि उनके पापा बिहार पुलिस में होमगार्ड और पुलिस अधिकारियों के ड्राइवर थे. हालांकि हर्ष को थियेटर का शौक रहा है. मुंबई जाने से पहले उन्होंने दिल्ली में थिएटर किया. लेकिन वर्ष, 2020 में कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन से उन्हें घर लौटना पड़ा.
कोरोना काल में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया. अपने वीडियो में रिपोर्टर की भूमिका निभाते हुए वे समसामयिक घटनाओं पर आधारित कॉमेडी करते हैं.हर्ष बताते हैं कि पैसों की तंगी से उनका घर नीलाम होने वाला था. परिवार पर काफी कर्ज था. लेकिन YouTube की कमाई ने सब परेशानियां दूर कर दीं.आज वो एक सफल यूटुबर्स के रूप में जाने जाते हैं.