सिटी पोस्ट लाइव :बिहार की बेटी का जलवा अब बॉलीवुड में,अमिताभ बच्चन के साथ दिखेंगी बड़े परदे पर. बिहार में प्रतिभावान युवाओं की कमी नहीं है. बिहार की प्रतिभा की गूंज देश में ही नहीं बल्कि विदेश तक है. छोटे शहर से निकल कर एक मुकाम हासिल करना आसान नहीं होता. लेकिन अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय से बिहारियों ने पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है. इसी कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है. बिहार के मुंगेर की रहने वाली बबली जल्द ही बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ बड़े परदे पर नजर आने वाली है.
मुंगेर के सफियाबाद की मूल निवासी बबली इस से पहले भोजपुरी फिल्मों और एलबमों में भी काम कर चुकी है. कुछ दिनों पहले ही बबली की भोजपुरी फिल्म आई थी. उनकी इस भोजपुरी फिल्म दारू को जमकर सराहना भी मिली है. झारखंड सरकार ने इस फिल्म को बेस्ट प्रेरक फिल्म का अवार्ड दिया और इसके साथ ही एनसीआर में भी इसे सोशल आवार्ड मिला है. फिल्म निर्देशक हेमंत कुमार बच्चन की फिल्म हिंद की बेटी में वो महानायक अमिताभ बच्चन के साथ दिखने वाली हैं. एसबीएन कॉलेज पाटम में स्नातक तृतीय खंड की छात्र बबली ने सिटी पोस्ट लाइव के रिपोर्टर से बात करते हुए बताया कि – ” मैं हाल में निर्देशक राजन की फिल्म ‘शहर मसीहा नहीं’ का हिस्सा बनीं हैं. इसमें मेरा अभिनय देख निर्देशक हेमंत कुमार बच्चन ने हिंद की बेटी फिल्म में काम करने का ऑफर दिया. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में बिग बी अमिताभ बच्चन भी हैं. यह मेरे लिए सपना सच होने जैसा है. इस फिल्म की शुरुआती शूटिंग मुंगेर, जमुई सहित बिहार के अन्य हिस्सों में होगी.”
बबली अपने परिवार के बारे में बात करते हुए बताती हैं कि – “बचपन में पिताजी शराब के नशे में अक्सर मां की पिटाई करते थे जिसके बाद माता-पिता अलग हो गए इसी कारण जब दारू फिल्म का प्रस्ताव मिला तो झट से उसे स्वीकार कर लिया. मैंने सोचा कि अगर एक भी व्यक्ति दारू फिल्म देखने के बाद शराब से तौबा कर लेता है तो मुझे लगेगा कि मेरा जीवन सफल हो गया.” बबली की इस उपलब्धि से पुरे बिहार को उस पर गर्व है और सिटी पोस्ट लाइव की शुभकामना है कि वो ऐसे ही पुरे विश्व में बिहार का नाम रोशन करें.