बिहारवासियों को कोईलवर पुल के रूप में मिली सौगात, नीतीश कुमार ने कहा- विकास कार्यों में आएगी तेजी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा भोजपुर जिले में सोन नदी पर कोईलवर पुल उपहार स्वरुप दिया गया. इस पुल का उद्घाटन केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया. उद्घाटन समारोह में वर्चुअल माध्यम से नीतीश कुमार समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोईलवर पुल के निर्माण से न सिर्फ जाम की समस्या दूर तो होगी ही और साथ में विकास के कार्यों में भी तेजी आएगी. इसके साथ ही  नीतीश कुमार ने सरकार को आश्वासन दिया कि जमीन अधिग्रहण की समस्या ना हो इसके लिए बिहार सरकार पूरी तरह से तत्पर है. मुख्यमंत्री जी ने बिहार में विकास के कार्यों के लिए प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद भी किया.

वहीं नितिन गडकरी ने कहा कि कोईलवर पुल का नाम गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के नाम पर कर दिया जायेगा. इसके लिए नितिन गडकरी ने स्थानीय सांसद आरके सिंह से प्रस्ताव मांगा है और जैसे ही वह प्रस्ताव मिलेगा पुल का नाम बदल दिया जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पटना में गंगा नदी के तट पर बन रहे दूसरे लेन का निर्माण दिसंबर 2021 तक जबकि पटना में 3000 करोड़ रुपए की लागत से नए पुल का निर्माण कर लिया जाएगा.

कोईलवर पुल के निर्माण से पटना, आरा, भोजपुर और छपरा में सफ़र करनेवाले यात्रियों को जाम की स्थिति से निजात मिलेगी और वे कम वक़्त में ही अपने सफ़र को तय करने में सफल होंगे.

Share This Article