मिस पॉपुलर इंटरनेशनल बन गई है बिहार की बिटिया सिरजन कौर, सिंगापुर में मिला खिताब
सिटी पोस्ट लाइव : सिंगापुर में आयोजित मिस एंड मिसेज इंटरनेशंस 2018-19 प्रतियोगिता में बिहार की बेटी ने अपना परचम लहराया है. बिहार की बिटिया सिरजन कौर मिस पॉपुलर इंटरनेशनल चुनी गई है. बिहार के कटिहार जिले के बरारी थाना के उचला गांव की रहनेवाली यह बिटिया अंतराष्ट्रीय स्तर पर बिहार का परचम लहराने का काम किया है. गावं में इसको लेकर ख़ुशी का माहौल है. ढोल-नगाड़े बजाकर नाच गाकर गावं के लोग खुशी का ईजहार कर रहे हैं.परिजन और गांव के लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं.
सिंगापुर में आयोजित मिस एंड मिसेज इंटरनेशंस प्रतियोगिता में सफलता पानेवाली सिरजन कौर ने सिटी पोस्ट लाइव को बताया कि वाहे गुरु का नाम लेकर अपने आप को इस प्रतियोगिता के लिए तैयार किया और सफलता पाई.चीन, नेपाल, यूके, इंडोनेशिया, साउथ अफ्रीका, जापान ,ऑस्ट्रेलिया, इराक, स्पेन, कंबोडिया सहित 15 देशों के प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया. लेकिन सिरजन कौर के सर पर मिस पॉपुलर इंटरनेशनल का ताज लगा.
अब इस बिटिया को देखने, उससे मिलाने और बधाई देने के लिए ईलाके के लोगों का उसके गावं पहुँचाने का सिलसिला जारी है. लोगों का कहना है कि इस बेटी ने अपने गावं ही नहीं बल्कि अपने जिले और प्रदेश के साथ साथ भारत का मान सम्मान बढाया है.