सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में अब अफ़ज़ल अमानुल्लाह की जगह रेरा के नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया है. वर्तमान अध्यक्ष अफजल अमानुल्लाह का कार्यकाल 13 मई को खत्म हो रहा है.इसके पहले राज्य सरकार ने नए अध्यक्ष की अधिसूचना जारी कर दी है. रेरा बिहार के नए अध्यक्ष नवीन वर्मा होंगे. इनका कार्यकाल 13 मई यानी वर्तमान अध्यक्ष अफजल अमानुल्लाह के कार्यकाल खत्म होने के साथ शुरू होगा. इनकी नियुक्ति अधिकतम 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु जो भी पहले हो के लिए की गई है. राज्य सरकार ने रेरा के एक सदस्य की भी नियुक्ति की है. नूपुर बनर्जी को रेरा का नया सदस्य बनाया गया है.
गौरतलब है कि रेरा की वजह से जालसाजी करनेवाले बिल्डरों पर नकेल कसी है.कई फर्जी और धोखेबाज बिल्डरों के खिलाफ रेरा ने बड़ी कारवाई की है.अफ़ज़ल अमानुल्लाह के कार्यकाल में रेरा द्वारा बिल्डरों से रिश्वत लिए जाने की एक भी शिकायत सामने नहीं आई है. नए अध्यक्ष भी ईमानदार क्षवि के हैं और उनसे भी लोगों को बहुत उम्मीद है.गौरतलब है कि अपार्टमेंट के निर्माण में रेरा की अहम् भूमिका है.अगर रेरा के अधिकारी भी दुसरे विभागों की तरह वसूली शुरू कर दें तो रातों रात अरबपति बन सकते हैं.