सिटी पोस्ट लाइवः कल यानि 22 मई को कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी विपक्ष के नेताओं के साथ बातचीत करने वाली हैं सोनिया की यह बातचीत वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के जरिए होनी है। मीटिंग में देश के कई विपक्षी नेता शामिल होंगे। बिहार से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा और बिहार कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हों सकते हैं।
सोनिया की इस डिजिटल मीटिंग से पहले हीं बिहार की राजनीति गरमा गयी है। जेडीयू ने इस मीटिंग को लेकर सवाल उठाए हैं। जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि इस मीटिंग में देश को लेकर चिंता और चर्चा नहीं होगी बल्कि इस मीटिंग में विपक्ष में हिस्सेदारी बंटेगी कि कौन सी विपक्षी पार्टी को राज्यों में कौन क्या हिस्सा मिलेगा।
दरअसल विपक्ष को मजदूरों की चिंता नहीं है बल्कि अपनी चिंता है। उन्हें शोर-शराबा और हंगामें के सिवा कुछ नहीं आता। राजीव रंजन ने कहा कि कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं वहां उन्होंने मजदूरों के लिए क्या किया है।’