बिहार विधान सभा का शीत कालीन सत्र आज से शुरू, तेजस्वी पर टिकी हैं निगाहें.
क्या इसबार तेजस्वी यादव सत्र में मौजूद रहेगें या फिर पिछलीबार की तरह सदन से रहेगें गायब?
बिहार विधान सभा का शीत कालीन सत्र आज से शुरू, तेजस्वी पर टिकी हैं निगाहें.
सिटी पोस्ट लाइव : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बिहार की सियासत से दूरी को लेकर कई तरह की चर्चाएं राजनीतिक गलियारे में हैं.दरअसल, ईन दिनों तेजस्वी यादव लगातार पटना से बाहर रह रहे हैं. इसलिए विधानसभा के इस शीतकालीन सत्र में उनकी उपस्थिति को लेकर संशय है.क्या तेजस्वी यादव इस बार सत्र में नियमितरुप से शामिल होंगे इसका जवाब अभीतक पार्टी का कोई नेता देने की स्थिति में नहीं है.
झारखंड विधानसभा चुनाव में कई दलों ने अपने प्रमुख नेताओं को स्टार प्रचारक बना रखा है. ऐसे में दोनों तरफ के कुछ प्रमुख नेता सदन से अनुपस्थित भी रह सकते हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर पहले से ही संशय है. बजट सत्र में भी उन्होंने सिर्फ प्रतीकात्मक भागीदारी की थी. पूरे सत्र में सिर्फ तीन दिन. अबकी उन्हें झारखंड चुनाव में महत्वपूर्ण भागीदारी निभानी है. इसी तरह जदयू ने भी अपने कई मंत्रियों को प्रचार के लिए लगा रखा है, जो सत्र के दौरान अनुपस्थित रह सकते हैं.
उधर वृंदा वन और मथुरा में डेरा डालनेवाले लालू यादव के बड़े पुत्र ,बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव गुरुवार को पटना पहुँच चुके हैं.तेजप्रताप यादव सत्र में भाग लेने के लिए ही पटना पहुंचे हैं.सिटी पोस्ट लाइव से ख़ास बातचीत में उन्होंने प्रदुषण के मुद्दे को सदन में जोरशोर से उठाने का संकेत दिया है.तेजप्रताप यादव ने कहा कि प्रदुषण की वजह से बिहार से तेजी से पलायन हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदुषण अगर नियंत्रित नहीं हो पाया तो वो भी फिर से वृंदा वन चले जायेगें.
Comments are closed.