बिहार बोर्ड की टॉपर बैंकर्स तो थर्ड टॉपर बनना चाहती है आईएएस

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव : बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में टॉप करने वाली प्रेरणा राज बैंकिंग सेक्टर में जाना चाहती हैं. उनका कहना है कि उन्हें विश्वास था कि परीक्षा में अच्छे नंबर आएंगे, लेकिन टॉप करना सपने सच होने जैसा है.साइंस विषय से 12वीं करने के बाद बैंकिंग की तैयारी में जुट जाने की उनकी योजना है. प्रेरणा ने अपनी सफलता का राज स्कूल के अलावा 8 घंटे की सेल्फ स्टडी को बताया .उनका कहना है कि वह एक एवरेज स्टूडेंट थीं लेकिन स्कूल के पढ़ाई के कांसेप्ट और माहौल ने उन्हें सफल बना दिया .

बिहार बोर्ड के रिजल्ट में तीसरा टॉपर बने वाली अन्नु ने आईएएस बनना चाहती हैं. बिहार के नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव की निवासी अन्नु प्रिया रिजल्ट से खुश हैं. अन्नू प्रिय भी जमुई जिले के सिमुलतला आवासीय स्कूल की छात्रा हैं. इन दिनों राजस्थान में छुट्टियां मना रही अन्नु ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और टीचर को दिया है.उन्होंने कहा कि  सिमुलतला स्कूल के शिक्षकों के सही गाइडेंस के चलते यह सफलता मिली है. स्कूल में समय से कोर्स खत्म करने और रिवीजन कराने का नियम है जिससे बहुत  फायदा मिलता है. टीचर मॉक टेस्ट लेकर परीक्षा में कैसे समय से पूरे प्रश्नों के उत्तर लिखने की तरकीब भी बताते हैं.

अन्नु को बोर्ड के एग्जाम में तीसरा स्थान मिला है लेकिन वो आईएएस बनकर देश सेवा करना चाहती हैं. किसान की बेटी का सपना बहुत बड़ा है. उनके पिता धर्मेन्द्र कुमार का यहीं सपना है जिसे वह साकार करना चाहती हैं.उन्हें भी  उम्मीद थी कि रिजल्ट अच्छा आने का  लेकिन टॉपर्स की लिस्ट में जगह मिलने से खुशी और बढ़ गई है. अन्नु की मां अर्चना कुमारी और पिता धर्मेन्द्र बहुत कुश हैं. जब से रिजल्ट आया है उनके फोन की घंटी लगातार बज रही है. नारे रिश्तेदार सभी बधाइयां दे रहे हैं.

Share This Article