बाढ़ की विभिषिका से फिर जूझ रहा बिहार, एनडीआरएफ की 13 टीमें बचाव आॅपरेशन में जुटी
सिटी पोस्ट लाइवः भारी बारिश के बाद बाढ़ के रूप में भीषण आपदा का प्रवेश बिहार में हो चुका है। बिहार के कई इलाके बाढ़ के प्रभाव में आ गये हैं। पानी पनौती बन गयी है। एनडीएआरएफ की 9वीं वाहिनी की कुल 13 टीमें बाढ़ प्रभावित जिलों मंे मुस्तैदी से राहत और बचाव आॅपरेशन में जुटी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया है। दूसरी तरफ एनडीआरएफ मुस्तैदी से राहत और बचाव कार्य में जुटी है।
बिहार के विभिन्न बाढ़ प्रभावित जिलों में 13 टीमें तैनात की गई है। जिसमें 02 टीम अररिया में, 02 टीम मधुबनी में, 02 टीम दरभंगा में, 01-01 टीम क्रमशः कटिहार, सुपौल, बेतिया, मोतिहारी, सीतामढ़ी, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर जिलों में मुस्तैदी के साथ राहत व बचाव कार्यों में जुटी हुई है।विजय सिन्हा ने बताया कि रविवार को 9वीं वाहिनी एनडीआरएफ की टीमों ने शाम तक उत्तर बिहार के सीतामढ़ी, अररिया, सुपौल, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी जिलों में 1,039 बाढ़ प्रभावित लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाया जिसमें 03 गर्भवती महिलाएं भी शामिल है।