बक्सर के कृष्णा ब्रह स्थान में अचानक मंदिर का एक दीवार गिरने दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीररूप से जख्मी ,दो लोगों की मौत.पश्चिम चंपारण से भी चार लोगों के मरने की खबर है.
सिटीपोस्टलाईव:गुरुवार की रात तेज आंधी तूफ़ान में बिहार में 7 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है.अभीतक काल पूर्वी चंपारण और बक्सर से आ रही खबर के मुताबिक़ आंधी तूफ़ान से कहीं ठनका गिराने से तो कहीं दीवार गिराने से 7 लोगों की मौत हो गई है.अभी दूसरे जिलों से रिपोर्ट आना बाकी है.
पूर्वी और पश्चिम चंपारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गुरुवार की सुबह आंधी-पानी के बीच ठनका गिरने से एक महिला समेत चार लोगों की मौत होने की खबर है. पश्चिमी चंपारण के सहोदरा थाना क्षेत्र की जमुनिया पंचायत के बेदौली गांव में सुबह 5:25 बजे ठनका गिरने से राजू मांझी की मौत हो गई.उधर, गोपालपुर के वैशखवा गांव में मीर रसूल के 14 वर्षीय बेटे इरशाद की मौत हो गई. पूर्वी चंपारण के आदापुर के बगही गांव में वज्रपात से स्व. जगदीश सहनी के पुत्र तेजा सहनी की जान चली गई. उधर, पताही थाना क्षेत्र के बेलाही राम गांव में ठनका की चपेट में आने से बिंदा साह की पत्नी सुनैना देवी की मौत होने की सूचना है.महिला खेत में मवेशी के लिए चारा काटने गई थी.
बक्सर जिले के कृष्णा ब्रह्म में मंदिर की दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है. खबर के अनुसार मंदिर प्रांगण में लोग रात में में सोये थे, अचानक तेज आंधी पानी आई ,जिसके कारण मंदिर में पानी आंधी से बचने के लिए भगदड़ मच गई.जिसे जहाँ जगह मिली वहीं छिप गया.अचानक मंदिर का एक दीवार गिर गई. इस दीवार में दबकर दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीररूप से जख्मी हो गए. वहीं दीवार के नीचे दबने से एक महिला और पुरुष की मौत हो गई.