बिहार STET परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी, यहां जाकर करें डाउनलोड

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने आज सेकेंडरी टीचर्स एलिजिबिलटी टेस्ट (STET) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट – bsebstet2019.in – पर उपलब्ध है. ये एडमिट कार्ड 25 अगस्त को ही जारी होना था लेकिन कुछ कारणों से इसमें देरी हो गई. बता दें. एसटीईटी परीक्षा 9 सितंबर से 21 सितंबर के बीच होगी. बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर इसके बारे में जानकारी दी गई है. बता दें परीक्षा बिहार के पटना, भोजपुर, नालन्दा, गया, छपरा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, दरभंगा, समस्तीपुर, भागलपुर एवं पूर्णियां जिला मुख्यालय में होगी. परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी BSEB के अनुसार एसटीईटी की परीक्षा जो नौ से 21 सितंबर तक होनी है में दो लाख 47 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे.

बता दें परीक्षा तीन पालियों में होगी और प्रत्येक पाली 2 घंटे 30 मिनट की होगी. परीक्षा पूरी तरह से ऑनलाइन तरीके से आयोजित होगी और परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. आदेश के मुताबिक परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनाना वर्जित है और उसकी जगह चप्पल पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति मिलेगी. परीक्षा भवन में किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, मोबाइल, ब्‍लूटुथ, पेजर, इरेजर और व्‍हाइटनर आदि रखने की अनुमति नहीं है.

गौरतलब है कि इस बार ऑनलाइन परीक्षा बिहार बोर्ड की जगह बेल्ट्रॉन ले रहा है. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से लेकर परीक्षा भवन छोड़ने तक कोविड-19 महामारी के लिए भारत सरकार और बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश को कड़े रूप से पालन करना होगा. कदाचार मुक्त एवं शांति पुनर्परीक्षा को लेकर संबंधित  जिलाधिकारी अपने वरीय पुलिस अधीक्षक और संबंधित अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक और समीक्षा करेंगे. परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाया जाएगा, ताकि परीक्षार्थी परीक्षा भवन में मोबाइल नहीं ले जा सकें.

Share This Article