शराबबंदी को सफल बनाने के लिए बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ने रवाना किया जागरूकता रथ

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में शराबबंदी को सफल बनाने और लोगों को जागरूक करने के लिए बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष अब्दुल कईम अंसारी द्वारा शराबबंदी जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता रथ को परिसदन से रवाना किया। यह रथ जिले के विभिन्न गांव में जाकर लोगों को शराब के प्रति जागरूक करेगी। मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश सरकार ने शराब बंदी लागू की है उसे सख्ती से लागू करने के साथ-साथ जन जागरण अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मदरसा बोर्ड के द्वारा भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि शराब से होने वाली हानि के प्रति लोग जागरूक हो सके ।

अध्यक्ष ने जीतन राम मांझी के द्वारा शराब को लेकर बयान के सवाल पर कहा कि एनडीए में शपथ ली है ऐसे में किसी एक व्यक्ति के कहने से कुछ नहीं होता है बिहार के लोग शराब बंदी से खुश हैं। मांझी द्वारा ब्राह्मण को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी को गलत बताते हुए कहा कि आप किसी भी जाति धर्म मजहब के खिलाफ गलत नहीं बोल सकते हैं ना ही संविधान में इसकी इजाजत दी गई है। ऐसे लोगों को समाज खुद बहिष्कार कर देगी संविधान में बोलने की आजादी दी गई है इसका मतलब यह नहीं है कि वह किसी के प्रति कुछ भी बोल देंगे ।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article