सिटी पोस्ट लाइव : आम इंसान के एक झटके में करोड़पति बनने के सपने को साकार रूप देनेवाला टेलीविजन चैनल का पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनगा करोड़पति’ (केबीसी) आज से शुरू हो रहा है. बिहार के लोगों के लिए ख़ास बात ये है कि केबीसी के पहले एपिसोड के शो में बिहार के भागलपुर के सोमेश पहले प्रतिभागी बने हैं. सोमेश चौधरी सोमवार को केबीसी की हॉट सीट पर बैठने से पहले सिटी पोस्ट लाइव से विशेष बातचीत में कहा कि उनका मकसद केवल पैसा जीतना भर नहीं है. वो इस शो में बिहार का परचम लहराना चाहते हैं. सोमेश ने कहा कि इस शो में भाग लेने के लिए वो पिछले तीन साल से कोशिश में जुटे थे और आखिरकार उन्हें इसमे शामिल होने का मौका मिला है. आज तीन सितंबर से शुरू हो रहे कौन बनेगा करोड़पति के सवीं संस्करण के पहले एपिसोड के 10 प्रतिभागियों में एक भागलपुर के सोमेश कुमार चौधरी हैं.
सोमेश अंग क्षेत्र भागलपुर के वार्ड नंबर 41 हुसैनाबाद वृंदावन कॉलोनी के रहने वाले हैं. वह अभी बिहार बंगाल में टिकट परीक्षक के पद पर कार्यरत हैं. सोमेश के घर और दफ्तर में खुशी का माहौल है. कृष्णा अष्टमी पर उनके परिवार के साथ साथ उनके दोस्तों ने भी उनकी सफलता के लिए व्रत व्रत रखा है.सबकी यहीं कामना है कि सोमेश बिहार का परचम लहराने में सफल रहें. सोमेश की माता का कहना है कि उनका बेटा आज केबीसी की हॉट सीट पर बैठेगा और केबीसी में जीत हासिल करेगा. वैसे पूरा बिहार सोमेश की जीत के लिए दुआ मांग रहा है.
‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 10वां सीजन कल से प्रसारित होने वाला है. इस शो को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. शो के लिए केबीसी का रंग मंच सज चुका है. केबीसी के 10वां सीजन पिछले सीजन की अपेक्षा काफी मजेदार है. क्योंकि इस बार केबीसी के मंच पर नयी टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी. शो की शुरुआत तीन सितंबर से सोनी टीवी पर रात 9 बजे से होगी.
इस बार शो में फिल्मों के प्रोमोशन को नहीं दिखाया जाएगा. बल्कि फिल्म प्रमोशन की जगह शो में सामाजिक बदलाव लाने वाले लोगों को भी शामिल किया गया है. साथ ही इस बार के प्रश्न भी काफी कठिन बनाए गए हैं. शो को और भी बेहतरीन बनाने के लिए इस बार शो में क्लाइडोस्कोपिक मिरर का इस्तेमाल किया है जो सभी राज्यों से लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से किया गया है.सबकी नजर बिहार के सोमेश पर टिकी है.उनके परिजनों को पूरा विश्वास है कि सोमेश करोडपति बनकर ही लौटेगें.