सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की वजह से पूरे देश पर फिर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है. इसे लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य टीम ने इंग्लैंड से आने वाले सभी लोगों का RTPCR Test करवाने को कहा है. लेकिन अब भी ऐसे कई लोग हैं जो इंग्लैंड से लौटने के बाद भी टेस्ट करवाने नहीं पहुंचे. ऐसे में अब बिहार पुलिस को ये जिम्मेदारी दी गई है कि जल्द उन सभी लोगों को ढूंढ टेस्ट करवाएं.
दरअसल नए वायरस स्ट्रेन को लेकर बिहार सरकार भी पूरी तरह जागरूक है. इसे लेकर कोई भी असावधानी बरतना नहीं चाहती. यही वजह है कि पटना पुलिस की एक टीम इंग्लैंड से पटना आए 19 लाेगाें काे पीपीई किट, मास्क और फेस शील्ड पहनकर खाेजबीन कर रही है. पता लगने पर इन्हें आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए कहा जाएगा.
बता दें बिहार लौटे सभी 19 लोगों का केवल नाम और माेबाइल नंबर मिले हैं. पटना आने पर सिविल सर्जन कार्यालय से इन 19 लाेगाें काे काॅल किया गया पर इनमें किसी ने फाेन रिसीव नहीं किया. अब पटना पुलिस इनका पता लगाकर सिविल सर्जन काे बताएगी. दरअसल, जब से नए स्ट्रेन ने लाेगाें काे काेराेना से प्रभावित करना शुरू कर दिया तब से कुल 97 लाेग पटना आए हैं.
इन 97 में में 57 लाेगाें काे ट्रेस कर इनका आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया. इनमें करीब 45 के रिपाेर्ट मिल चुके हैं और सभी की रिपाेर्ट निगेटिव आई है, लेकिन 19 लाेगाें के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है ऐसे में इनको तलाशने के लिए पटना पुलिस से संपर्क किया गया है और इसकी लिस्ट एसएसपी काे भेजी गई है.