बिहार पुलिस के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की परीक्षा का रिजल्ट जारी

City Post Live - Desk

बिहार पुलिस के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की परीक्षा का रिजल्ट जारी

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार पुलिस में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पोस्ट के लिये ली गई परीक्षा के नतीजे जारी कर दिये गये हैं. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा ये परीक्षा ली गई थी जिसमें से पीटी की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है. बिहार पुलिस के आशु सहायक अवर निरीक्षक के 174 पदों के लिये 6952 अभ्यर्थियों ने ये परीक्षा दी थी.

जिसमें से पीटी की परीक्षा में 2820 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बिहार पुलिस की वेबसाइट पर भी जाकर भी देख सकते हैं. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा इस परीक्षा का आयोजन 26 अगस्त को लिया गया था. पीटी परीक्षा के नतीजे आयोग ने काफी कम समय में जारी किये हैं. पीटी की परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों को मेंस की परीक्षा देनी होगी.

बता दें पिछले महीने महीने दरोगा की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ था. पुलिस सब कॉर्डिनेट समिति द्वारा जारी किए रिजल्ट में 10161 अभ्यार्थी पास हुए, जबकि 29365 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. सितंबर के अंतिम सप्ताह तक फिजिकल टेस्ट में दौड़ की परीक्षा होने की सम्भावना है. पीटी और मेंस के बाद दारोगा के लिए शारीरिक परीक्षा होगी. जानकारी के मुताबिक शारीरिक परीक्षा में चार स्पर्धाएं होंगी. इसमें दौड़, ऊंची और लंबी कूद के अलावा गोला फेंक स्पर्धा शामिल है.सबसे ज्यादा कठिन यहीं परीक्षा मानी जाती है.

यहां देखें रिजल्ट

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की वेबसाइट पर जायें.

Share This Article