सिटी पोस्ट लाइव : आस्था के महापर्व जितिया के साथ-साथ आज लोकतंत्र का महापर्व भी मनाया गया । बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आस्था पर लोकतंत्र का विश्वास भारी पड़ा और गांव की सरकार बनाने के लिए महिलाओं ने भूखे-प्यासे रहते हुए भी वोटिंग का रिकॉर्ड बना दिया । वे पुरुषों से काफी आगे निकल गयी।
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए 34 जिलों के 48 प्रखंडों में आज वोटिंग हुई। मतदाता सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कतार में खड़े होकर वोट करने पहुंच रहे थे। वहीं कुछ जगहों पर दोपहर के 3 बजे ही मतदान का समय समाप्त हो गया था। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार शाम 5 बजे तक 55.02 प्रतिशत मतदान हुआ।
दूसरे चरण में आधी आबादी यानि महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आंकड़ों के मुताबिक जहां 46.02 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया, वहीं 60 प्रतिशत महिलाओं ने वोटिंग की। इस बार पंचायत चुनाव के दौरान लोगों में काफी उत्साह नजर आया। खासकर महिला मतदाताओं ने जितिया पर्व के उपवास के बाद भी अपने वोट का प्रयोग किया।
आपको बता दें कि बुधवार को बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों के 676 पंचायतों में वोटिंग हुई। दूसरे चरण के वोटों की गिनती 1 और 2 अक्टूबर को होगी। इस चरण में 23161 पदों के लिए 76279 उम्मीदवार अपने दावेदारी पेश कर रहे हैं। दूसरे चरण में 166 लोगों की गिरफ्तारी हुई, वहीं 72 शिकायतें आयोग में दर्ज की गयी।