सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पंचायत चुनाव में सेकेंड फेज की वोटिंग कल यानि बुधवार को होगी। इस फेज में 9886 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी। दूसरे चरण में राज्य के पटना समेत 34 जिलों के 48 प्रखंडों में मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी संबंधित जिलों के प्रखंडों में मतदान को लेकर चुनाव कर्मी देर शाम से ही मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो गए। इस चरण में भी ईवीएम और बैलेट बॉक्स दोनों के जरिए वोटिंग होगी। सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा।
निर्वाचन आयोग के अनुसार सेकेंड फेज के पंचायत चुनाव में 692 पंचायतों में पंचायतीराज प्रतिनिधियों का चुनाव होगा। 6579 मतदान भवनों में बूथों का गठन किया गया है। इस चरण में 53 लाख 02 हजार 73 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 27 लाख 85 हजार 441 पुरुष मतदाता और 25 लाख 16 हजार 390 मतदाता और अन्य 242 मतदाता शामिल हैं।
सेकेंड फेज के चुनाव क्षेत्रों में 3294 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। इस चरण में 21,131 सीटों के लिए चुनाव होना है। इन सीटों के लिए 70,805 उम्मीदवार चुनाव में शामिल हो रहे हैं। इनमें 33,868 पुरुष प्रत्याशी और 36,937 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। इस चरण के चुनाव को लेकर 310 पद नामांकन नहीं होने के कारण रिक्त हैं।