बिहार ने भारत के सभी राज्यों को पछाड़ा, कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बनाया रिकॉर्ड

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार ने कोरोना वैक्सीनेशन के लेकर भारत के सभी राज्यों को पछाड़ दिया है. दरअसल, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एक आंकड़ों को सूची जारी की गयी. उन आंकड़ों के अनुसार निबंधित कुल स्वास्थ्य कर्मियों में 60 फीसद से अधिक लक्ष्य देश के 13 प्रदेशों ने प्राप्त कर लिया है. वहीं इस आंकड़े के मुताबिक, बिहार ने 76.6 फीसद लक्ष्य पाकर पहला स्थान हासिल कर लिया है.

बिहार में कोरोना के पहले फेज में जिलों के स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन दिया गया. वहीं कल ही कोरोना का दूसरा फेज भी बिहार में शुरू हो चूका है. जिसमें 28 जिलों के डीएम, एक एसएसपी और छह एडीएम समेत 4471 फ्रंटलाइन वारियर्स वैक्सीनेशन का पहला डोज दिया गया. जानकारी के मुताबिक, बिहार के बाद मध्य प्रदेश ने 76.1 फीसद, त्रिपुरा ने 76.0 फीसद, उत्तराखंड ने 71.5 फीसद स्वास्थ्य कर्मियों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल किया है.

Share This Article