बिहार विधान परिषद बंद, 10 जुलाई तक नहीं खुलेगा कार्यालय.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार विधान परिषद को 10 जुलाई तक बंद कर दिया गया है. विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना वायरस जाने के बाद विधान परिषद कार्यालय में संक्रमण की आशंका बनी हुई थी.एहतियात के तौर पर ये फैसला लिया गया है.इस दौरान विधान परिषद भवन को सैनिटाइज किया जाएगा. साथ ही साथ इस विधान परिषद सभापति के सेल को विशेष तौर पर सैनिटाइज की किया जाएगा.

 विधानसभा पूर्वत खुला रहेगा. राज्य सरकार के मंत्री विनोद कुमार सिंह के बाद विधान परिषद के कार्यकारी सभापति कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे. उनके परिवार के कई अन्य सदस्य पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद आनन-फानन में सीएम और डिप्टी सीएम भी अपना टेस्ट कराये लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगटिवे आई.कार्यकारी सभापति के अलावा उनकी पत्नी और कई अन्य सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. बताया जाता है कि कुल 7 लोग पॉजिटिव मिले हैं, जबकि परिवार के दूसरे लोगों और दूसरे करीबियों की रिपोर्ट का इंतज़ार चल रहा है.

अवधेश नारायण के परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार सभी को पटना एम्स में भर्ती कराया गया है. अवधेश नारायण सिंह की पहली दो टेस्ट जांच निगेटिव पाई गई थी लेकिन तीसरी जांच में वह पॉजिटिव निकले.स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक ही 10 जुलाई तक विधान परिषद को बंद करने का फैसला किया गया है. इस बीच उनके दफ्तर और अन्य जगहों को सेनेटाइज किया जायेगा.

Share This Article