Bihar Politics
सिटी पोस्ट लाइव :आज से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शुरू हो गई है.लेकिन इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी के बिहार नहीं आने के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी को हमला करने का मौका मिल गया है. भारत जोड़ो यात्रा रूट में बिहार को शामिल नहीं किया गया है. भाजपा ने पूछा कि क्या बिहार के बिना देश की राजनीति की कल्पना की जा सकती है? राहुल गांधी ने बिहारवासियों को अपमानित करने का काम किया है..भाजपा ने सवाल उठाते हुए पूछा है कि जिस राहुल के यात्रा में बिहार नहीं है उसी बिहार से नीतीश कुमार विपक्षी एकता को मजबुत करने की कोशिश कर रहे हैं; इससे समझा जा सकता है कि विपक्षी एकता की इस कवायद का मतलब क्या है?
भाजपा नेता और पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने राहुल की यात्रा के बहाने हमला बोलते हुए नीतीश कुमार से सवाल भी पूछा है. नितिन नवीन ने कहा कि क्या बिहार के बिना देश की राजनीति की कल्पना की जा सकती है? राहुल गांधी ने बिहारवासियों को अपमानित करने का काम किया है.भाजपा ने सवाल उठाया है कि महात्मा गांधी ने आंदोलन के लिए चंपारण को भले चुना था लेकिन राहुल गांधी के लिए बिहार महत्वपूर्ण नहीं है क्या?
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 3500 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करेगी. इस दौरान यह यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी. अपनी यात्रा के दौरान कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक जाएंगे, लेकिन उनके रूट चार्ट में बिहार नहीं आ रहा है. उत्तर प्रदेश में भी वे सिर्फ बुलंदशहर जाएंगे. जबकि इस यात्रा में 12 राज्य और कुछ केंद्र शासित राज्य भी हैं. भाजपा के आरोप पर कांग्रेस और JDU पलटवार करते हुए इस मुद्दे पर भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है.
हालांकि, कांग्रेस का कहना है कि कन्याकुमारी से कश्मीर के बीच के रूट में बिहार नहीं आ रहा है, इसलिए बिहार इसमें शामिल नहीं है. जिन राज्यों में यात्रा नहीं हो पा रही है वहां भी वहां के कार्यकर्ता यात्रा निकालेंगे. इसके लिए बिहार के हर जिले में कॉर्डिनेटर बनाया जा रहा है. बहरहाल, नीतीश कुमार लगातार भाजपा विरोधी दलों को एकजुट करने की कवायद में जुटे हुए हैं. वहीं, कांग्रेस भी अपना अलग जनाधार बढ़ाने में लगी हुई है. मगर भारत यात्रा में बिहार को शामिल नहीं किए जाने को लेकर भाजपा को हमला बोलने का मौका मिल गया है.