सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत पर राजनीति जारी है.अब BJP विधायक ने शराबबंदी पर एक गाने की रचना कर डाली है.यह गाना “देख भाई देख बिहार में बहार बा.. कुछो नाही होई राजा नीतीश कुमार बा, देख भाई देख बिहार में बहार बा.. बंद भईल दारू बाकी सगरो बिका ता… एसपी से बेसी दरोगवा कमाता बा.. पी के पकरैला प फीस 20 हजार बा..देख भाई देख बिहार में बहार बा” सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है… यह गीत भाजपा विधायक विनय बिहारी ने गाया है. आसान शब्दों में समझा जाए तो उन्होंने नीतीश कुमार के राज्य में शराब बिकने और यहां अफसरशाही के हावी होने पर अपने गाना के माध्यम से प्रकाश डाला है.
दूसरी तरफ जब पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से पूछा गया कि आप इस बार विधानसभा में चुप रहे तो उन्होंने कहा कि लिखा परदेश किस्मत में तो वतन का हाल क्या होगा… जहां बेदर्द मालिक हो, वहां फरियाद क्या होगा” जीतन राम मांझी ने शराबबंदी पर बहुत खुलकर तो कुछ नहीं बोला लेकिन, उन्होंने इतना जरूर कहा कि यह बहुत दुखद घटना है. बिहार सरकार सचेत है. इस पर एसआईटी का गठन भी हुआ. उन्होंने कहा कि 2016 में सरकार ने जहरीली शराब पीने वालों को मुआवजा दिया था इस घटना में भी सरकार को मुआवजा देना चाहिए.
आरजेडी विधायक रणविजय साहू ने कहा कि सदन नियमावली से चलता है. पक्ष हो या विपक्ष हो,आसन सबके लिए बराबर है. विधानसभा के अध्यक्ष लगातार नेता प्रतिपक्ष को बोलने का समय दिया है. लेकिन, विपक्ष को जनता के काम में विश्वास नहीं है. बिहार की जनता ने उनको जीताया है काम करने के लिए लेकिन, वह लगातार सत्र को बीजेपी वालों ने डिस्टर्ब किया है. बीजेपी विधायकों के पास कोई काम नहीं बचा वह गाना गाते ही रहते हैं.