बिहार में प्राइवेट स्कूल नहीं वसूल पायेगें मनमानी फीस ,सरकार करेगी रेगुलेट

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर अब बिहार सरकार नकेल कसने की तैयारी में थी. उप-मुख्यमंत्री सुशिल कुमार मोदी ने कहा कि  फी को लेकर वहां के संचालकों की मनमानी नहीं चलेगी. प्राइवेट स्कूलों पर नकेल कसने के लिहाज से अब राज्य सरकार कानून बनाएगी. एसकेएम हॉल में शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने यह एलान किया.

मोदी ने प्राइवेट स्कूलों को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्राइवेट स्कूलों में फी इतना ज्यादा है कि गरीबों के बच्चे इन विद्यालयों में नहीं पढ़ पाते हैं. उन्होंने यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु समेत कई राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह इन राज्यों में राज्य सरकार निजी विद्यालयों को रेगुलेट कर रही है उसी प्रकार बिहार सरकार ने भी निजी विद्यालयों को रेगुलेट करने और नियंत्रित करने का फैसला लिया है.

सुशिल मोदी ने कहा किया इसको लेकर जल्द ही विधानसभा में बिल लाया जाएगा और निजी विद्यालयों के लिये कानून बनाकर मनमानी पर रोक लगाई जाएगी. मोदी ने कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था में इन स्कूलों का बड़ा योगदान है लेकिन फी को लेकर सरकार पहल कर रही है ताकि किसी का शोषण न हो.सुशील मोदी ने कहा कि आनेवाले समय में बिहार के अंदर वर्चुअल क्लास रूम और वर्चुअल क्लास बनाए जाएंगे जिसकी शुरूआत बांका जिले से हो गई है.

उन्होंने कहा कि 9वीं से लेकर 12वीं तक के क्लास में अब स्मार्ट क्लास बनाए जाएंगे. डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार ज्यादा खर्च हम प्राइमरी शिक्षा पर करेगी. मोदी ने कहा कि जो लड़कियां इंटर पास करेंगी और अविवाहित होंगी वैसी सभी इंटर उतीर्ण लड़कियों को 10 हजार रूपये प्रति छात्रा दिया जाएगा साथ ही इंटर के बाद जो भी लड़कियां ग्रेजुएशन में नाम लिखवाएंगी और स्नातक पूरा करेंगी वैसी छात्राओं को भी 25 हजार रूपये सरकार देगी.मोदी ने कहा कि गरीब छात्रों और छात्राओं के लिए सरकार बहुत काम कर रही है.

Share This Article