दूसरे राज्यों के प्रवासी मजदूरों के खाते में भी बिहार सरकार भेजेगी पैसा.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना के कारण देश से बिहार लौट रहे प्रवासियों के लिए नीतीश सरकार ने बहुत बड़ा फैसला लिया है.अब दुसरे राज्यों से बिहार लौट रहे प्रवासियों मजदूरों को राज्य सरकार ने एक बड़ी  राहत दे दी है. प्रवासी मजदूरों का देश के किसी भी राज्य में खाता होगा तो सरकार उनके खाते में पैसे भेजेगी. मसलन अब देश के सिकी भी राज्य में उनके बैंक खाता रहने पर भी रेल किराये के अलावा 500 रुपये दिए जाएंगे. आपदा प्रबंधन विभाग ने 15 मई को जारी अपने पूर्व उस आदेश में बदलाव किया है जिसमें बिहार में ही खाता होने पर राशि देने की बात कही गई थी.

इसको लेकर आपदा प्रबंधन विभाग की और से आदेश जारी कर दिया गया है. आदेश में साफ कहा गया है कि क्वारेंटीन कैंप या होम क्वारेंटीन के दौरान प्रवासी मजदूरों को नीतीश सरकार रेल किराये के अलावा पांच सौ रुपये अतिरिक्त देगी.गौरतलब है कि पहले आपदा प्रबंधन विभाग ने ये नियम बना दिया था कि जिन प्रवासियों का बिहार में बैंक अकाउंट होगा उनके खाते में ही सरकार पैसा भेजेगी.इसका काफी विरोध हुआ था.अब सरकार ने इस फैसले को बदल दिया है.

Share This Article