सिटी पोस्ट लाइव: बिहार सरकार ने किन्नरों से जुड़ा एक अहम और बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, बिहार सरकार के इस फैसले के मुताबिक, बिहार पुलिस में अब ट्रांसजेंडरों की भी बहाली हो सकेगी. ट्रांसजेंडरों के लिए यह एक बहुत ही बड़ी और खुशी की खबर है. किन्नरों की सीधी नियुक्ति सिपाही और अवर निरीक्षक के पदों पर की जाएगी.
वहीं जानकारी के मुताबिक, इस मामले में राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद गृह विभाग ने शुक्रवार को इससे जुड़ा संकल्प पत्र जारी कर दिया है. वहीं सिपाही संवर्ग के लिए नियुक्ति का अधिकार पुलिस अधीक्षक (SP) को होगा. जबकि, अवर निरीक्षक (SI) के लिए नियुक्ति का अधिकार पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) स्तर के पदाधिकारी के पास होगा. सिपाही एवं पुलिस अवर निरीक्षक संवर्ग में प्रत्येक 500 विज्ञापित पदों पर एक पद किन्नर समुदाय के लिए आरक्षित रहेगा.
वहीं बात करें सिपाही भर्ती में किन्नरों के शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता परीक्षा की, तो इसका मापदंड महिला अभ्यर्थी के बराबर ही होगा. खबर की माने तो, किन्नरों की सीधी नियुक्ति के लिए शैक्षणिक अहर्ता बिहार पुलिस हस्तक 1978 के सिपाही तथा पुलिस अवर निरीक्षक संवर्ग के अनुसार ही होगी.