कालाबाजारी के खिलाफ बिहार सरकार का बड़ा एक्शन, 50 पीडीएस दुकान सील
सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना संकट को मुनाफा कमाने का अवसर समझने वालों को यह गुनाह भारी पड़ गया है। मुनाफाखोरी के खिलाफ बिहार सरकार ने बड़ी कार्रवाई कर दी है। 50 पीडीएस दुकान सील कर दिये गये हैं। सरकार की इस कार्रवाई को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक जिन दुकानों को सील किया गया है उनपर कालाबाजारी करने और तय समय पर राशन नहीं बांटने का आरोप था। खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने बताया कि उन सभी दुकानों को सील कर लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि जो भी इस विकट परिस्थिति में अनाज की कालाबाजारी करेगा उस पर विभागीय और कानूनी कार्रवाई साथ-साथ की जाएगी. खाद्ध सचिव पंकज कुमार पाल ने बताया कि मोतिहारी में सबसे अधिक 17, मुजफ्फरपुर में 13, दरभंगा और बेतिया में 6 – 6 सरकारी राशन दुकानों को सील किया गया है.उन्होंने बताया कि सभी जिलों के डीएम और एसपी को इन दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
पंकज कुमार पाल ने बताया सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वाले सभी डीलरों पर कठोर अपराधिक, विभागीय और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए.खाद्ध आपूर्ति विभाग के सचिव ने बताया कि सभी संबंधित दुकानों को सील कर उसका लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है. सील दुकानों के लाभुकों को बगल के पीडीएस से राशन मुहैया कराई जा रही है. इसके अलावा खाद्य आपूर्ति विभाग नए राशन कार्ड धारकों को भी जोड़ने में जुटा है.