नीतीश के नेतृत्व में पांच साल चलेगी बिहार सरकार : शाहनवाज हुसैन

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : BJP-JDU नेताओं के बीच जारी आरोप प्रत्यारोप के बीच बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो सरकार चल रही है वह हर हाल में पांच साल पूरा करेगी. किसी कोई भ्रम नहीं रहना चाहिए. उद्योगों के विकास के लिए विधि-व्यवस्था और आधारभूत संरचना सबसे महत्वपूर्ण चीज है. नीतीश कुमार ने इस क्षेत्र में जबर्दस्त काम किया है. उद्योगों के लिए जमीन भी उपलब्ध है. उद्योग मंत्री ने कहा कि जदयू-भाजपा के नेताओं के बीच कई बार अलग-अलग मुद्दों पर बयान दिए जाते हैं. भाजपा-जदयू की सारी बातें एक नहीं हो सकतीं पर बिहार की तरक्की के मुद्दे पर हम एक हैं.

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार में उद्योग संवाद कार्यक्रम में उद्योग मंत्री ने कहा कि हम सभी श्री बाबू और नीतीश कुमार के सपनों का बिहार बनाने में लगे हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले बिहार में बताने को काफी कुछ है. एथेनाल के क्षेत्र में बड़े स्तर पर निवेश हो रहा है. अब देश में फ्लेक्सी इंजन की बात हो रही इसलिए वाहन शत प्रतिशत एथेनाल से चल सकेंगे। इसलिए बिहार का काफी स्कोप है. उद्योग मंत्री ने कहा कि इसी महीने से हम सिंगल विंडो सिस्टम के नए तरीके से आरंभ करने जा रहे हैं. स्टार्टअप और एमएसएमई के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन होने जा रहा है.

मंत्री ने कहा कि स्टार्टअप के लिए आइआइटी और बियाडा के बीच एग्रीमेंट हो गया है. देश भर में वह निवेशकों के बीच में बिहार में निवेश के प्रस्ताव को लेकर घूम रहे हैं. कोलकाता के होजरी निर्माताओं के लिए बिहार एक बड़ा आकर्षण का केंद्र है.उनका कहना है कि उनके उत्पाद बिहार में खूब बिकते हैं.मंत्री ने कहा कि उन्होंने उन्हें बिहार में निवेश करने का न्यौता दिया है.हुसैन ने कहा कि बिहार में गुजरात से भी बेहतर इंडस्ट्रियल पार्क विकसित किया जा रहा है. मोतीपुर में जो मेगा फूड पार्क बनेगा वह देश में सबसे बेहतर होगा. उन्होंने बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन से निवेशकों के लिए फैसिलिटेटर की भूमिका का निर्वाह करने की अपाल की.

Share This Article