सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अगले नौ महीने में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 20,200 से ज्यादा नर्सों की बहाली की जाएगी। इनमें 10505 नर्से नियमित होंगी। वहीं 8853 से ज्यादा बहाली संविदा के आधार पर एनआरएचएम के तहत की जाएगी। साथ ही अगले दो सप्ताह में नौ सौ डाक्टरों की बहाली होगी।
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को ये घोषणा की। मंत्री पीएम नरेंद्र मोदी की जन्मतिथि के अवसर पर बिहार में शुक्रवार को मेगा वैक्सिनेशन ड्राइव के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। कंकड़बाग स्थित पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में सकी शुरुआत सीएम नीतीश कुमार ने की। सीएम ने कहा कि आने वाले समय में बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की चर्चा की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में हम सफल होंगे। आज बिहार के साढ़े 14 हजार केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है। कुल 30 लाख टीकाकरण का लक्ष्य है। इस महीने के अंत तक पांच करोड़ से ज्यादा टीकाकरण का लक्ष्य हमलोग हासिल कर लेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज कोरोना के मामले में हम लोग जिस तरह से सफल हुए हैं, इसका श्रेय पूरी तरह से सीएम नीतीश कुमार को जाता है। उनके कशल नेतृत्व के कारण ही कोविड हार रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि एक महीने के अंदर सीवान और जमुई में मेडिकल कालेज का शिलान्यास एवं कार्यारंभ सीएम के हाथों कराया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि अस्पतालों की व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। एक हजार एंबुलेंस की खरीद होगी। अस्पतालों में पीकू (PICU) वार्ड बढ़ाया जाएगा।
Comments are closed.