सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर बिहार सरकार ने किया बड़ा एलान, लगाया पूर्ण प्रतिबंध

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर बड़ा एलान कर दिया है. दरअसल, सरकार ने इस तरह के प्लास्टिक पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है. वहीं, इसे लेकर सरकार ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिया है. वहीं, अब बिहार में लोग सिंगल यूज वाले प्लास्टिक से बने कप, प्लेट, ग्लास, कटोरी, कांटा, चम्मच, स्ट्रॉ, प्लास्टिक परत वाले कागज के प्लेट समेत सभी प्रोडक्ट इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे.

जानकारी के मुताबिक, इन सभी प्रोडक्ट पर 14 दिसम्बर की आधी रात से रोक लग जाएगी. इसके साथ ही सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक के निर्माण, आयात, भंडारण, परिवहन, वितरण और विक्रय पर भी रोक लगा दी है. वहीं, आदेश के मुताबिक, इसमें प्लास्टिक के कैरी बैग व एकल उपयोग वाले प्लास्टिक, जिसमें थर्मोकॉल भी सम्मिलित है. वहीं, पर्यावरण एवं वन विभाग ने साफ चेतावनी दी है कि इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर आर्थिक दंड के साथ ही सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.

बता दें कि, सरकार द्वारा यह कदम पर्यावरण को बचाने के लिए उठाया गया है. इस तरह के प्लास्टिक कभी भी गलते हैं हैं और यह पर्यावरण के लिए नुकसान और  स्वास्थ्य संकट का कारण है. इसके साथ ही पानी पाउच या बोतल, प्लास्टिक के झंडे, बैनर, ध्वज और अन्य सामान के जलने से जहरीली गैस भी पैदा होती है. वहीं, कई बार बार जानवर प्लास्टिक से बने सामानों को खा जाते हैं, जिसके कारण उनकी मौत भी हो जाती है. इन्हीं सभी कारणों से सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है.

Share This Article