बिहार सरकार 20 लाख रोजगार देने की कवायद में जुटी, सभी विभाग सौपेंगे सात निश्चय-2 की कार्य योजना

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : सात निश्चय-2 के लिए विभागों को जो जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं उन्हें जमीन पर उतारने के लिए विभाग की कार्य योजना क्या होगी, सरकार आज इससे अवगत होगी। राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सोमवार को बिहार विकास मिशन की कार्यकारी समिति की बैठक बुलाई है। बैठक में विभाग सरकार को अपनी अंतरिम योजना से अवगत कराएंगे।

राज्य के अगले पांच वर्ष के विकास की कार्य योजना की कई महत्वपूर्ण योजनाएं सात निश्चय-2 में शामिल की गई हैं। जिन पर 15 दिसंबर को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सभी विभागों को सात निश्चय-2 की विभागवार अंतरिम कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए थे। इस काम के लिए विभागों को सात दिनों का समय दिया गया था। जिसकी मियाद आज खत्म हो रही है।

आज ही मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बिहार विकास मिशन की कार्यकारी समिति की बैठक होनी है। ऑनलाइन होने वाली इस बैठक में विभाग बताएंगे कि 20 लाख रोजगार सृजन के साथ ही राज्य के प्रत्येक आइटीआइ एवं पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने की उनकी क्या योजना है। यह भी पता चलेगा कि श्रम संसाधन विभाग ने स्किल डेवलपमेंट के लिए अपनी कार्य योजना को जमीन पर उतारने का खाका कैसे तैयार किया है। इसी प्रकार दूसरे विभागों की कार्य योजना से मुख्य सचिव अवगत होंगे।

विभागों की तैयार योजना की मुख्य सचिव के स्तर पर अलग-अलग समीक्षा होगी। इसके बाद इन सभी का प्रजेंटेशन मुख्यमंत्री के समक्ष किया जाएगा। इसमें सात निश्चय-2 के लिए विभागों को जो जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं उन्हें जमीन पर उतारने के लिए विभाग की कार्य योजना कहां तक पहुंची इसे देखा जाएगा।

Share This Article