सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना के संक्रमण को लेकर बिहार सरकार अलर्ट मोड़ में है. पटना, गया और दरभंगा एयरपोर्ट पर कोविड टेस्ट शुरू कर दिया गया है.स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने गुरुवार को सभी जिलों के सिविल सर्जन, स्वास्थ्य पदाधिकारियों और मेडिकल कॉलेज अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिये कोविड से निपटने संबंधी तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने साफ किया कि कोविड के नए वैरिएंट को लेकर अभी घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
.
अपर मुख्य सचिव ने सिविल सर्जनों के साथ ही अस्पताल प्रबंधन को कोरोना से बचाव और इलाज को लेकर सतर्क और तैयार रहने के निर्देश दिया है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोविड की मानक संचालन प्रणाली (एसओपी) बनी हुई है. जिलों में तैनात अधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, मेडिकल कॉलेज अधीक्षक संबंधित एसओपी को देख लें और उसी के अनुरूप तैयारियां करें. अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन की उपलब्धता, डाॅक्टरों की प्रतिनियुक्ति का आकलन कर लें। उन्होंने जिलों से कहा विभाग के स्तर पर अगली बैठक 28 दिसंबर को होगी.
कोविड के नया पॉजिटिव केस सामने आने पर उसका सैंपल लेकर जीनोम सीक्वेंसिंग कराने का निर्देश दिया गया है.अब तक सिर्फ इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में जीनोम सीक्वेंसिंग की व्यवस्था थी. जनवरी से श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल मुजफ्फरपुर और राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आरएमआरआइ पटना) में भी जीनोम सीक्वेंसिंग की मशीनें इंस्टाल हो जाएंगी. इसके साथ ही तीन स्थानों पर जीनोम सीक्वेंसिंग की सुविधा बहाल हो जाएगी.