मजदूरों को लाने के लिए बिहार सरकार ने कर दी है केंद्र से स्पेशल ट्रेन की मांग

City Post Live

मजदूरों को लाने के लिए बिहार सरकार ने कर दी है केंद्र से स्पेशल ट्रेन की मांग

सिटी पोस्ट लाइव : भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों और छात्रों को वापस लाने का रास्ता तो साफ़ हो गया है. लेकिन उन्हें लाना एक बड़ी चुनौती बना हुआ है. परदेश में फंसे छात्रों मजदूरों को वापस बिहार लाने के लिए सरकार ने केंद्र से बड़ी मांग की है. बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि स्पेशल ट्रेन चलाई जाए ताकि बिहारी छात्रों और मजदूरों को लाने में सहूलियत हो सके.गौरतलब है कि बिहार के बाहर 25 लाख से ज्यादा मजदूर हैं.उन्हें बसों से लाना असंभव है.

केंद्र सरकार के आदेश के बाद बिहार सरकार के सामने जो सबसे बड़ी समस्या यह खड़ी हो गई है कि इतनी बड़ी संख्या में छात्र-मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हैं उनको कैसे लाया जाए. सरकार का मंथन चल रहा है.केंद्र सरकार के आदेश के बाद विपक्षी दल के नेताओं ने सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है और हर व्यक्ति जो बाहर फंसा है उसे वापस लाए जाने की मांग शुरू कर दी है.अब बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने केंद्र सरकार से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है,ताकि लानें में सहूलियत हो सके.

Share This Article