बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय विधेयक का प्रस्ताव तैयार, इसके VC होंगे CM

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग ने बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय विधेयक का प्रस्ताव तैयार कर लिया है.यह नया विश्वविद्यालय जल्द अस्तित्व में आ जाएगा. बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेज अब ‘बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय’ के अधीन होंगे. खास बात ये होगी कि इसके चांसलर राज्यपाल नहीं बल्कि ‘मुख्यमंत्री’ होंगे. बिहार का यह पहला अपना विश्वविद्यालय होगा जिसके चांसलर ‘राज्यपाल’ नहीं होंगे.वित्त विभाग और विधि विभाग से मंजूरी मिल गई है.आज शुक्रवार को संभावित राज्य कैबिनेट की बैठक में इस बिल को मंजूरी मिल सकती है. 26 जुलाई से विधानमंडल का मानसून सत्र होने वाला है जिसमें इसे पारित कराया जाएगा. कानून बनने के बाद विश्वविद्यालय अस्तित्व में आ जाएगा. उससे बाद वीसी, एक्जामिनेशन कंट्रोलर, रजिस्ट्रार, फाइनेंस ऑफिसर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर बहाली होगी. उम्मीद है कि अगले सत्र 2022-23 से अभियंत्रण विश्वविद्यालय पूरी तरह से काम करने लगेगा.

इस विवि में एआईसीटीई से सिर्फ प्रबंधन की पढ़ाई कराने वाले कॉलेजों को भी नहीं जोड़ा जाएगा.अनुमोदित सिर्फ इंजीनियरिंग, प्रबंधन, ऑर्किटेक्चर और प्लानिंग की ही पढ़ाई होगी. मान्यता के लिए उसमें इंजीनियरिंग की पढ़ाई होनी जरूरी है. विवि की गुणवत्ता को मेंटेन रखने के लिए आईआईटी पटना, एनआईटी पटना, चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट पटना और मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, पटना के निदेशकों को सदस्य बनाया जाएगा.एआईसीटीई और यूजीसी के प्रतिनिधि भी होंगे. इससे पाठ्यक्रम में जरूरत के अनुरूप तुरंत बदलाव हो सके.

राज्य के 38 सरकारी व 15 निजी इंजीनियरिंग कॉलेज इसके अधीन होंगे. अभी सभी सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेज वर्ष 2010 में स्थापित आर्यभट्‌ट ज्ञान विवि के अधीन हैं. लेकिन जिस उद्देश्य से आर्यभट्‌ट विव की स्थापना की गई थी, वह उसमें विफल रहा है. आर्यभट्‌ट ज्ञान विवि समय के मुताबिक पाठ्यक्रम में परिवर्तन नहीं कर पा रहा. मसलन देश के अधिसंख्य टेक्निकल यूनिवर्सिटी में ‘आर्टिफिशल इंटेलिजेंस’ की पढ़ाई शुरू हो गई है पर हमारे यहां इसकी शुरुआत नहीं हो सकी है. अब भी यहां वही पुराने विषयों (सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्प्यूटर साइंस, आईटी) की पढ़ाई हो रही है.इन विषयों में भी नए शोध के अनुकूल पाठ्यक्रम में बदलाव नहीं हुआ. इससे अद्यतन तकनीक और स्कील से छात्र वंचित हैं.उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है.

इस विवि में एआईसीटीई से अनुमोदित सिर्फ इंजीनियरिंग, प्रबंधन, ऑर्किटेक्चर और प्लानिंग की ही पढ़ाई होगी. सिर्फ प्रबंधन की पढ़ाई कराने वाले कॉलेजों को भी नहीं जोड़ा जाएगा. मान्यता के लिए उसमें इंजीनियरिंग की पढ़ाई होनी जरूरी .। विवि की गुणवत्ता को मेंटेन रखने के लिए आईआईटी पटना, एनआईटी पटना, चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट पटना और मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, पटना के निदेशकों को सदस्य बनाया जाएगा. एआईसीटीई और यूजीसी के प्रतिनिधि भी होंगे. इससे पाठ्यक्रम में जरूरत के अनुरूप तुरंत बदलाव हो सके. अभी शुरुआत अस्थायी परिसर से की जाएगी। संभावना है कि मीठापुर बस अड्‌डा वाली जमीन पर स्थायी परिसर का निर्माण होगा.

Share This Article