सिटी पोस्ट लाइव: बिहार ने कोरोना काल के दौरान अपना बेहतर प्रदर्शन किया, जिसके लिए बिहार सरकार को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है. बिहार सरकार को इसके लिए सम्मानित भी किया जायेगा और यह सम्मान कोरोना काल में सरकार द्वारा बिहार के लोगों को समय से राहत पहुंचाने के लिए प्रदान किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 30 दिसंबर को डिजिटल इंडिया अवार्ड 2020 सम्मान से बिहार को सम्मानित करेंगे. कोरोना के दौरान हजारों के प्रवासी मजदूर बाहर से बिहार आये, जिनके लिए सरकार ने उनके रहने से लेकर खाने-पीने तक का बंदोबस्त किया गया. उन्हें राहत पहुंचाने के लिए बिहार सरकार द्वारा हर तरह के प्रयास किये गए.
वहीं कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने के लिए की गई पहल को भारत सरकार ने सराहा है. मुख्यमंत्री सचिवालय, आपदा प्रबंधन विभाग और एनआईसी को कोरोना काल में उनके द्वारा किए गए बेहतरीन कार्यों के लिए महामारी श्रेणी में विजेता चुना गया है. डिजिटल इंडिया अवार्ड भारत सरकार द्वारा नागरिकों को अनुकरणीय डिजिटल उत्पाद और सेवाओं के लिए दिया जाने वाला एक राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार है.