बिहार के डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ,जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार सहित तमाम विधायकगण एवं पदाधिकारियों ने वार्ड अनुश्रवण समिति की बैठक में लिया भाग|

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव – कटिहार के विकास भवन के सभागार में वार्ड अनुश्रवण समिति की बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार एवं बिहार के डिप्टी सीएम सहित तमाम विधायक गण एवं जिले के तमाम वरीय पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया ,इस बैठक में बाढ़ निरोधी कार्यो एवं बाढ़ से बचाव के साथ साथ बाढ़ के समय उत्पन्न हुई विषम परिस्थितियों से निपटने को लेकर व्यापक चर्चा की गई

 

 

 

डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा सीमांचल का यह इलाका बाढ़ ग्रस्त इलाका रहा है और बाढ़ से पूर्व की सारी तैयारियों का जायजा लिया गया ताकि बाढ़ के समय जान माल की कम क्षति हो, डिप्टी सीएम ने बताया कि बांध के रख रखाव सहित कटाव निरोधी कार्य को लेकर जिले के तमाम पदाधिकारियों को बाढ़ से होने वाली विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं इस बैठक में जिले के सातों विधानसभा के विधायकों ने अपने क्षेत्र की समस्या को जिले के प्रभारी मंत्री एवं बिहार के डिप्टी सीएम के सामने रखा

Share This Article