एक दिन में 478 कोरोना के नए मामले,10683 हुई संक्रमितों की संख्या.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों (Corona virus infected patients) की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है. गुरुवार की देर रात को बिहार में एक साथ बिहार में एक साथ कोविड-19 पॉजिटिव के 290 मामले सामने आने के साथ ही राज्य में मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 10683 तक पहुंच गया. गुरुवार को सिर्फ एक दिन में ही 478 मामले सामने आए. इन मामलों में राजद के जोकीहाट (अररिया) विधायक शाहनवाज आलम भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. यही नहीं बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच (PMCH) में भी कोरोना ने कहर मचाना शुरू कर दिया है. अस्पताल में एक साथ तीन विभागों के विभागाध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिससे वहां के कर्मियों में दहशत फैल गई है.

गौरतलब है कि माइक्रोबायोलॉजी, वाइरोलॉजी और फिजियोलॉजी के विभागाध्यक्ष कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. इनके अलावा 3 तकनीशियन समेत 5 क्लर्क भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही पीएमसीएच में अब तक डॉक्टर,नर्स समेत कुल 33 कर्मी पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ बिमल कारक ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अस्पताल प्रशासन एहतियातन कोई बड़ा फैसला भी ले सकता है.

RJD के विधायक चौथे ऐसे निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं जिन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया है. अररिया के सिविल सर्जन डॉ. एमएमपी सिंह ने इसकी पुष्टि की और बताया कि उन्हें जिला में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया है.  इसके पहले भाजपा विधायक और राज्य सरकार में मंत्री बिनोद कुमार सिंह व उनकी पत्नी, भाजपा विधायक जीवेश कुमार मिश्र व कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

पटना सिटी में एक साथ 63 कोरोना पॉजिटिव सामने आने के बाद लोगों मे दहशत है. अब पटना सिटी अनुमंडल में 18 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. जिलाधिकारी कुमार रवि ने अनुमंडल पदाधिकारी को तत्क्षण कंटेनमेंट जोन बनाने, बैरिकेडिंग करने, प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करने संबंधी बैनर लगाने, मेडिकल टीम को सक्रिय और तत्पर रहने साथ ही कांटेक्ट ट्रेसिंग करने, का निर्देश दिया है. बता दें कि खाजेकला थाना क्षेत्र में 50 कोरोना पॉजिटिव मामले, चौक थाना क्षेत्र में 10 तथा आलमगंज थाना में तीन केस पाए गए हैं.

कोरोना संक्रमितों में अबतक 7994 संक्रमित मरीज इलाज के दौरान स्वस्थ हो चुके हैं. मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 183 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में अबतक 7994 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जो कुल संक्रमित मरीजों के 76.92 प्रतिशत है. वहीं राज्य में अब तक कोरोना से 79 लोगों की मौत हो चुकी है.

TAGGED:
Share This Article