सिटी पोस्ट लाइव :बिहार कांग्रेस के नेता विधान परिषद् सदस्य प्रेमचंद मिश्र आजकल दहशत में हैं.उनका कहना है कि बहुत डर लग रहा है, पता नहीं कब क्या हो जाए. हमारे घर के अगल-बगल के MLC सहयोगियों को भी तो कोरोना हो गया है.दरअसल, प्रेमचंद मिश्र ऐसे एकलौते नेता नहीं हैं जिन्हें महामारी की चपेट में आने का खतरा सता रहा है. अबतक सैकड़ों नेता कार्यकर्त्ता संक्रमित हो चुके हैं.बीजेपी के दफ्तर में तो सौ लोगों में से पचहतर लोग संक्रमित पाए गए हैं.
कांग्रेस MLC प्रेमचंद्र मिश्रा क्वार्टर नम्बर 31 में रहते हैं जिनके बगल के सहयोगी और एमएलसी खालिद अनवर भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इसी कैम्पस के एक और सहयोगी MLC सुनील कुमार सिंह भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. जाहिर है माननीनयों के बीमार होने की संख्या बढ़ती जा रही है तो अब अन्य लोगों को भी डर सता रहा है.डर इस बात का भी है कि जिन्हें कोरोना हुआ है उसमें से एक MLC क्वार्टर में ही होम कोरेंटीन है. पटना के नवनिर्मित MLC क्वार्टर में फिलहाल 28 माननीय रह रहे हैं. उनके साथ उनका परिवार और उनके स्टाफ्स भी रहते हैं. कोरोना काल में ये तमाम लोग दहशत में हैं. उन्हें डर है कि जिस तेजी से पटना में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है वैसे ही इसकी चपेट में MLC क्वार्टर भी ना आ जाए.
कांग्रेस MLC प्रेमचंद्र मिश्रा कहते हैं कि प्रशासन जल्द से जल्द तमाम फ़्लैट को सैनेटाइज कराए साथ ही MLC क्वार्टर में कोरोना अपना प्रभाव ना बढ़ा सके इसके उपाय ढूंढने चाहिए. कोरोना के चपेट में आए JDU MLC खालिद अनवर इस वक़्त अपने आवास में ही होम क्वारंटीन हैं और चिकित्सकों के सलाह पर अपना इलाज करवा रहे हैं. सुनील सिंह इस वक्त अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं.
खालिद अनवर के परिवार के सदस्य आसिफ कहते हैं कि खालिद अनवर के इलाज में हम पूरी तरह से एहतियात बरत रहे है साथ ही इस बात का भी ख्याल रख रहे है कि इनकी वजह से कोरोना जैसा संक्रमण बाहर ना जा पाए. दरअसल पटना में तेजी से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मुख्यमंत्री आवास से लेकर सचिवालय हो या मंत्री का आवास शायद ही ऐसा कोई इलाका या वीआईपी जोन बचा हो जहां कोरोना ने दस्तक नहीं दी है.