चुनावी मोड में बिहार कांग्रेस, नेताओं को पार्टी आलाकमान ने सौंपी जिम्मेवारी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : विधान सभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस बिहार में सुपर एक्शन मोड में आ गई है. कोरोना काल में विधानसभा चुनाव तैयारियों को लेकर प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल शनिवार की शाम से पटना पहुंचे हुए हैं.वो कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद, बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने चुनाव तैयारियों को लेकर पार्टी नेताओं को टास्क दिया है.विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए आलाकमान ने बकायदा कांग्रेसी नेताओं को टास्क भी दिया है.

कांग्रेस इस बार नेताओं को जिला अलॉट किया है जहां जाकर वहां कांग्रेस के पक्ष में हवा बनानी है. शक्ति सिंह गोहिल ने साफ़ कह दिया है कि अलॉट किये गए जिले में जो नेता जाकर अभी से काम शुरू नहीं करेगें,उन्हें मेंबर रहने का अधिकार नहीं होगा.गोहिल ने कहा कि हमारे कई नेताओं ने जिलों में पहुँच कर काम शुरू कर चुके हैं और कई एक दो दिनों में निकलने वाले हैं.उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि जो नेता अलॉट किए गए जिले में नहीं जायेंगे उन्हें कांग्रेस कोर टीम का मेंबर रहने का अधिकार नहीं.

शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतरने के लिए कांग्रेस पार्टी तैयार है . कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल बिहार दौरे पर हैं और यहां प्रदेश अध्यक्ष के साथ बैठक कर रहे आगे की  चुनावी नीतियों पर चर्चा कर रहे हैं. शक्ति सिंह गोहिल ने कहा है कि जिला अध्यक्ष से बात करके उनकी चुनावी तैयारी जानने की कोशिश कर रहे हैं. संगठन को मजबूत कर करने की कोशिश की जा रही है.सूत्रों के अनुसार शक्ति सिंह गोहिल अपने इस दौरे के दौरान तेजस्वी यादव से मिलकर सीटों के बटवारे पर भी बात करेगें.कांग्रेस अब किसी भी कीमत पर सीटों के बटवारे के मसले को समय से सुलझा लेना चाहती है ताकि उसकी मुक्कमल तैयारी हो सके.

Share This Article