सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है. सबसे कम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस फारबिसगंज में रिकॉर्ड किया गया है.पिछले 24 घंटे से समस्तीपुर के पूसा में ठंड ने पिछले 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, ठंड के साथ-साथ घने कोहरे की वजह से रेल यातायात के साथ-साथ हवाई सेवा पर बुरा असर पड़ रहा है. सुबह 11 बजे से पहले कि सभी फ्लाइट रि शेड्यूल रह रही हैं. 15 जनवरी से पहले बिहार में ठंड से कोई राहत मिलने वाली नहीं है जबकि अगले 48 घंटे में फिर से घने कोहरे छाए रहेंगे.
मौसम विभाग ने एक बार फिर से अगले 5 दिनों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. आने वाले 5 दिनों में ठंड से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. इस दौरान राज्य का औसत न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री के बीच रहेगा जबकि सामान्य से 5 डिग्री कम रहेगा. इसके साथ ही अधिकतम तापमान में भी गिरावट बनी रहेगी और 15 से 17 डिग्री के बीच तापमान रहेगा.इस दौरान विजिबिलिटी दिन में जहां 400 से 500 मीटर और रात में 50 से 100 मीटर के बीच रहेगी. मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए आपदा विभाग ने भी गाइडलाइन जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है और बिना गर्म कपड़े पहने घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.
ठंड की वजह से अस्पतालों में भी ब्रेन हेमरेज और हार्ट अटैक वाले मरीजों में तेजी से इजाफा होने लगा है. पिछले एक सप्ताह में आईजीआईएमएस में ब्रेन हेमरेज के सबसे ज्यादा मरीज अब तक भर्ती हो चुके हैं.हालांकि राहत की बात यह है कि ऐसे मरीजों की रिकवरी रेट बेहतर है और इलाज के बाद सभी स्वस्थ हो गए हैं. पूर्वानुमान के मुताबिक डायबिटीज और बीपी वाले मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि ठंड का साइड इफेक्ट मरीजों पर नहीं हो.