सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण को केंद्र सरकार से तीन महीने का एक्सटेंशन मिल गया है. अब वो सितम्बर महीने तक इस पड़ पर बने रहेगें. बिहार सरकार ने उन्हें तीन महीने एक्सटेंशन देने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेंज था. केंद्र ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. उनका कार्यकाल जून महीने में ही ख़त्म हो रहा था लेकिन अब उन्हें अगले तीन महीने तक तीन महीने का एक्सटेंशन मिल गया है.
त्रिपुरारी शरण 1985 बैच के आईएएस अफसर हैं. बिहार सरकार ने 1 मई 2021 को मुख्य सचिव बनाया था. बिहार के मुख्यसचिव का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा था. इसके पहले उन्हें तीन महीने के लिए सेवा विस्तार दिया गया. बिहार सरकार आज शाम तक आदेश जारी करेगी. जब इन्हें मुख्य सचिव बनाने का आदेश जारी किया गया था तब इनकी सेवानिवृति में सिर्फ 2 महीने का समय शेष था. तब भी से ये कयास लगाये जा रहे थे कि बिहार सरकार मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण की सेवा विस्तार को लेकर केंद्र सरकार से सिफारिश करेगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मुख्य सचिव के सेवा विस्तार को लेकर भारत सरकार से सिफारिश की थी. केंद्र ने बिहार की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है.