बिहार कैडर के आईएएस कुंदन कुमार को बड़ी जिम्मेवारी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निजी सचिव होंगे
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी कुंदन कुमार को बड़ी जिम्मेवारी सौंपी गयी है। वे अब केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निजी सचिव होंगे। कुंदन कुमार बिहार के बांका जिले से ताल्लुक रखते हैं वे बांका के जमालपुर के रहने वाले हैं। कार्मिक मंत्रालय ने उनकी नियुक्ति का आदेश जारी जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक कुंदन कुमार का कार्यकाल 3 फरवरी 2020 तक रहेगा। मध्य प्रदेश कैडर के 2001 बैच के आइएएस अधिकारी नवनीत मोहन कोठारी को कृषि एवं कृषक कल्याण ग्रामीण विकास व पंचायतीराज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के निजी सचिव बनाए गए हैं.
इसके अलावा बिहार कैडर के ही 2009 बैच के आइएएस अधिकारी मनोज कुमार सिंह ऊर्जा मंत्री राज कुमार सिंह के निजी सचिव बनाए गए हैं.कार्मिक मंत्रालय के अनुसार आइएएस अधिकारी सचिन शिंदे को खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरण रिजिजू का निजी सचिव बनाया गया है. रिजिजू के पास अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री की भी जिम्मेदारी है.
वहीं आइआरएस अधिकारी राज कुमार दिग्विजय को पशुपालन, दुग्ध और मत्स्य मंत्री गिरिराज सिंह का निजी सचिव बनाया गया है.आपको बता दें कि पिछले दिनों बिहार कैडर के ही आईएएस अधिकारी साकेत कुमार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का निजी सचिव (पीएस) नियुक्त किया गया.