पांच राज्यों के चुनावों पर नज़र रखेंगे बिहार के चार IAS अधिकारी, बने हैं आब्जर्वर
सिटी पोस्ट लाइव : राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं. देश के पांच राज्यों में हो रहे विधान सभा चुनाव को निष्पक्ष कराने की जिम्मेवारी बिहार के चार IAS अधिकारियों को सौंपी गई है. इन पांच राज्यों के चुनावों में आब्जर्वर के तौर पर उन्हें तैनात किया जा रहा है.ये बिहार कैडर के पांच IAS अधिकारी इन सभी राज्यों में निष्पक्ष चुनाव कराने की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी संभालेगें. इन चुनावों का रिजल्ट 11 दिसंबर को आएंगे.
इन राज्यों में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने बिहार के 4 आईएएस अधिकारियों को आब्जर्वर बनाया है. आईएएस अधिकारी कुलदीप नारायण, अरुण प्रकाश, विनोद सिंह और अभय राज को आब्जर्वर के तौर पर नियुक्त किया गया है.मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में वोटिग होना है. मध्यप्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को विधानसभा चुनावों को लेकर वोटिंग होगी. वहीं राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को वोटिंग होगी. सभी राज्यो में 11 दिसंबर को ही वोटों की काउंटिंग होगी.इन पांचों राज्यों में हो रहे चुनावों के नतीजें किस ओर आएंगे इसपर सभी की निगाहे टिकी हैं. इन चुनावों को लोकसभा चुनाव से पहले का सेमी फाइनल भी माना जा रहा है. आपको बता दे कि इन चुनावों की महत्ता को देखते हुए इसमें कई प्रकार की धांधलीयों के होने की संभावना है ऐसे में चुनाव आब्जर्वर की भूमिका और बढ़ जाती है.
चुनावों के आब्जर्वर के रुप में नियुक्त किए गए लोगों को काम राष्ट्रीय कानून के मानकों के आधार पर चुनाव प्रक्रिया के आचरण का आकलन करना होता है. ये सीधे तौर पर चुनाव के दौरान धोखाधड़ी को ही नहीं रोकते हैं, बल्कि उसका रिकॉर्ड और रिपोर्ट तैयार करते हैं.इनका काम लंबे समय तक चलनेवाली चुनावी प्रक्रिया प्रक्रिया को आब्जर्व करना होता है.