अगले दशहरा से पहले होगा बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार – नीतीश कुमार

City Post Live - Desk

अगले दशहरा से पहले होगा बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार – नीतीश कुमार

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना में आपदा प्रबंधन विभाग के 11 स्थापना दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे. कार्यक्रम के बाद मंत्रिमंडल के विस्तार के बारे में मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि – ” अगले दशहरा से पहले बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार हो जायेगा.” 

 

 

बिहार सरकार के मंत्रिमंडल में विस्तार की बातों को लेकर आज सीएम नीतीश कुमार ने प्रत्रकारों के सवालों का जवाब दिया है. सीएम नीतीश ने पत्रकारों के सवाल पर व्यंग्य करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार तो होगा लेकिन अगले दशहरा से पहले ये काम हो जाएगा. जब मीडियाकर्मी ने  मुख्यमंत्री से पूछा कि -” इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि इस साल के दशहरा के बाद मंत्रिमंडल में विस्तार हो जायेगा.”  तो इस पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमने कहा था दशहरा से पहले विस्तार होगा, ये काम अगले साल के दशहरा से पहले बिहार सरकार के मंत्रिमंडल मे विस्तार हो जाएगा.”

 

 

बता दें कि बिहार सरकार के मंत्रिमंडल में विस्तार की खबरें पिछले कुछ महीनों से आ रहीं हैं. वहीं बीच में खबरें यह भी आई थी कि केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को भी बिहार सरकार में जगह मिल सकती है. इसके अलावा  नीतीश कैबिनेट में बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी और बीजेपी एमएलसी संजय पासवान को भी मिल सकती है.

यह भी पढ़ें – “दंगाइयों को प्रोटेक्ट और प्रमोट करते हैं नीतीश कुमार” – नीतीश कुमार

Share This Article