8 एजेंडों पर लगी बिहार कैबिनेट की मुहर, कृषि-उपकरण के लिए 160 करोड़ आवंटित
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार कैबिनेट की हुई बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकास से जुड़े 8 एजेंडों पर मुहर लगाई है. इसमें बेगूसराय और मधुबनी में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का रास्ता साफ हो गया है. कॉलेजों के लिए जमीन देने की मंजूरी दे दी गई. वहीं पटना के पालीगंज में उपकारा बनाने के लिए भी राशि आवंटित कर दी गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की हुई बैठक में सामान्य रूप से मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होती है. लेकिन इस बार मंगलवार को छठ महापर्व था. इसकी वजह से बिहार कैबिनेट की बैठक आज यानी शुक्रवार को हुई.
बिहार कैबिनेट की बैठक के महत्वपूर्ण एजेंडे जिनके ऊपर आज मुहर लगी है. मधुबनी के झंझारपुर में कॉलेज हॉस्पिटल के लिए 20 एकड़ जमीन हस्तांतरण पर मुहर लगी है. कृषि सिंचाई योजना के लिए 12 करोड़ की राशि जारी हुई है. पटना के पालीगंज में जेल निर्माण के लिए 34 करोड़ स्वीकृत की गई है. बेगूसराय के असुरारी में बनेगा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल, 20 एकड़ में हॉस्पिटल बनाने का निर्णय लिया गया है. कृषि के उपकरण के लिए 160 करोड़ की राशि आवंटित की गई है.