आज पेश होगा बिहार का बजट, योजना आकार होगा 1 लाख करोड़ से अधिक

City Post Live

आज पेश होगा बिहार का बजट, योजना आकार होगा 1 लाख करोड़ से अधिक

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी आज बिहार का बजट पेश करेंगे. इस बार बजट आकार में सात गुना की वृद्धि हुई है. वर्ष 2019-2020 के दौरान बजट आकार 8 गुना से अधिक हो सकता है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले वित्तीय वर्ष में योजना आकार भी पहली बार एक लाख करोड़ की सीमा को पार कर जाएगा.गौरतलब है कि बिहार का योजना आकार (वार्षिक स्कीम) पहली बार एक लाख करोड़ रुपए की सीमा को पार कर जाएगा. वर्ष 2019-20 का योजना आकार 100,001 करोड़ रुपए का हो सकता है, जबकि वर्तमान वित्तीय वर्ष का योजना आकार 92317 करोड़ रुपए था.

बिहार में वर्ष 2005-06 में एनडीए की सरकार बनने से पहले योजना आकार सिर्फ 4379 करोड़ रुपए था. मतलब पंद्रह साल में बिहार के विकास पर होने वाले खर्च में 22 गुना बढ़ोतरी हो गई है.आज बजट पेश होने के बाद बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद और सरकार का उत्तर होगा. गुरुवार को 2018-19 की तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर चर्चा, वोटिंग  और विनियोग विधेयक पेश होगा.शुक्रवार को लेखानुदान प्रस्ताव पर बहस होगी फिर मतदान और विनियोग विधेयक आएगा.  18 फरवरी को राजकीय विधेयक पेश होंगे जबकि 20 फरवरी को गैर सरकारी संकल्प होगा.

19 फरवरी को संत रविदास जयंती के कारण बैठक नहीं होगी. 20 फरवरी को ही सत्रावसान हो जाएगा. इसी सत्र में सरकार की कोशिश होगी कि गरीब सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण का विधेयक भी पास हो जाए.हालांकि आरजेडी की तरफ से इस विधेयक का जबरदस्त विरोध देखने को मिल सकता है. गौरतलब है कि मार्च के शुरुआती सप्ताह में लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो सकती है इस वजह से बजट सत्र को छोटा रखा गया है.

Share This Article